बघौली प्रतापनगर मार्ग गंगा से नैमिषारण्य तीर्थ को जोड़ता है
बघौली हरदोई।हरदोई जनपद के सांडी विधान सभा के अंतर्गत आने वाला गंगा से नैमिषारण्य तीर्थ से जोड़ने वाला बघौली प्रतापनगर मार्ग लगभग दूरी 18 किलोमीटर इतना जर्जर हो चुका है इस इस मार्ग पर आये दिन दुर्घटना होती रहती है वही जर्जर मार्ग के कारण कस्बा बघौली का व्यापार लगभग समाप्ति को ओर है यहाँ मार्ग लगभग जलमग्न हो चुका है इस मार्ग पर कई वर्षों से कोई रिपेयरिंग न होने के कारण यहाँ राहगीरों और किसानों को बाजार में आना काफी पीड़ादायक है वही कस्बा बघौली के परेशान व्यापारियों और किसानों इस मार्ग पर धान की पौध रोपण कर शासन प्रशासन से नाराजगी व्यक्त कर व्यापारियों और किसानों ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव तक अगर यह मार्ग नही बनता तो रोड नही तो वोट नही के साथ मतदान का बहिष्कार करेंगे व्यापारी और किसानों ने केंद्रीय मंत्री भारत सरकार नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश, जिलाधिकारी हरदोई को संबोधित ज्ञापन थानाध्यक्ष बघौली सुभाष चंद्र सरोज को सौंपा वही प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 सप्ताह पुर इसी मार्ग से जिलाधिकारी हरदोई कोविड 19 का टीकाकरण इसी मार्ग पर स्थित ग्राम सभा लोकवापुर मे जाँच हेतु गये थे लेकिन वापस इस जलमग्न जर्जर मार्ग के कारण दूसरे मार्ग से जनपद मुख्यालय पहुंचे थे।