पूर्व प्रधान के भाई की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत भाई ने लगाया हत्या का आरोप

मल्लावां,हरदोई।थाना अंतर्गत के राघौपुर के ग्राम नेवादा में पूर्व प्रधान आशीष दीक्षित के भाई अंकित दीक्षित की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। बड़े भाई शिवाकांत दीक्षित के द्वारा थाने में दी गई तहरीर के अनुसार 13/ 14 तारीख की रात में भाई की हत्या कर दी गई। गांव के पश्चिम सियाराम मकान से खड़ंजे के किनारे दो सौ मीटर दूर लाश पड़ी होने की सूचना परिजनों को मिली। अंकित दीक्षित पांच साल का बीएएमएस फर्रुखाबाद से कर रहे थे।रानी साहिबा कटियारी हॉस्पिटल हरदोई में नौकरी करते थे ।मृतक अंकित दीक्षित के बड़े भाई शिवाकांत दीक्षित ने आशंका व्यक्त की है कि उनके भाई को दुर्गेश उर्फ छुटकू अवधेश पुत्र ललई निवासी ग्राम नेवादा राघौपुर ने ही मारा होगा। जिसका कारण उन्होंने प्रधानी चुनाव विवाद बताया जिसका मुकदमा अंकित द्वारा थाना मल्लावां में दर्ज कराया गया था। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय ने बताया कि शव की यथास्थित जो बतायी गई है । उसके अनुसार छानबीन की जा रही है । मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम को भी बता दिया गया है कि हर पहलुओं पर जांच होनी चाहिए कोई निर्दोष ना फंसने पाए और दोषी को किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि दो दिन के अंदर इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। मौके पर पुलिस उपाधीक्षक व सीओ बिलग्राम कोतवाल ज्ञानेंद्र सिंह को साफ शब्दों में कह दिया है कि इसका जल्द से जल्द खुलासा किया जाए। पत्रकार द्वारा मौके पर लोगों से बात करने पर व पुलिस सूत्रों के अनुसार निष्कर्ष अभी अनसुलझा है और सारा दारोमदार हत्या का समय और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट द्वारा मौके से बरामद तमंचे पर उंगलियों के निशान से ही पता चल पाएगा। मौके पर मिली चार पहिया गाड़ी स्विफ्ट डिजायर खुली हुई थी जिसमें एक लैपटॉप डैस बोर्ड में 40 रुपए तथा हरदोई कमरे की चाबी पाई गई। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है । परिजनों ने बताया कि 3 साल पहले शाहाबाद क्षेत्र के 1 गांव से शादी हुई थी उनके कोई बच्चा नहीं था। मौके की स्थिति के अनुसार दो फोन एक तमंचा एक कारतूस व् एक खोखा तमंचे में लगा हुआ मिला। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे ने अधिकारियों को हर एंगल से जांच करने का निर्देश दिया। इस मामले को लेकर कोतवाली ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया है कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है । गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं जल्द ही इस मामले का अनावरण किया जाएगा।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

राजकीय वृक्षों के अवैध कटान में वांछित अभियुक्त को वन रेंज की टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कछौना, हरदोई। वन रेंज कछौना के अंतर्गत चार माह पूर्व समदा खजोहना में 15 राजकीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *