हरदोई।जिलाधिकारी अविनाश कुमार ,सुरसा क्षेत्र में कराए जा रहे कोविड टीकाकरण का मुआयना करने क्षेत्र के खजुरहरा और सुरसा गांव पहुंचे ,जहां पर उन्होंने टीकाकरण कर रही स्वास्थ्य टीम से टीकाकरण में और अधिक तेजी लाने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने गांव में घूमकर टीका लगवाए जाने से फैल रही भ्रांतियों को दूर कर बृहद रूप से टीकाकरण कराए जाने की अपील की।
जिलाधिकारी अविनाश कुमार, सुरसा क्षेत्र के खजुरहरा और सुरसा गांव में करवाए जा रहे कोविड टीकाकरण का निरीक्षण करने पहुंचे।जहां पर 18+उम्र के लोगों का टीकाकरण करवाया जा रहा था,जिलाधिकारी ने मौके पर टीकाकरण करवा रही युवतियों से टीकाकरण के बारे जानकारी ली।साथ ही उन्होंने युवाओं को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए इसके महत्व के विषय में भी बताया। बृहद रूप से टीकाकरण करवाए जाने के लिए भी प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने टीकाकरण करवा चुके लोगों से अपने अपने दोस्तों और सहेलियों को भी टीकाकरण करवाए के लिए कहा। जिलाधिकारी ने खजुरहरा में कराए जा रहे टीकाकरण पर संतोष जाहिर करते हुए ,ग्राम प्रधान को पांच सौ लोगों का टीकाकरण करवाए जाने का लक्ष्य भी दिया।सुरसा में जिलाअधिकारी ने गांव में घूम कर टीकाकरण को लेकर महिलाओं से टीकाकरण के विषय में जानकारी ली,इसको लेकर फैल रही विभिन्न प्रकार की भ्रांतियों को दरकिनार कर लोगों से बेझीझक बिना डर के बृहद रूप से टीकाकरण करवाए जाने की अपील की।इस मौके पर प्रमुख रूप से सीएचसी अधीक्षक हेमंत राजपूत,खंड विकास अधिकारी डाक्टर रामप्रकाश,खजुरहरा व सुरसा प्रधान,सचिव गिरेन्द्र वर्मा,होरीलाल,सुमित सिंह,प्रेमपाल आदि लोग मौजूद रहे।