अपनी गर्दन फसती देख बचते दिख रहे जिम्मेदार
बिलग्राम, हरदोई।क्षेत्र के गांव बैफरिया में फरवरी माह में प्रधानमंत्री आवास योजना में तीन लाभार्थियों से हेराफेरी हुई, जिसकी रिपोर्ट भी फरवरी माह मे सचिव शाखा प्रबंधक व अन्य तीन लोगों पर दर्ज की गई पर लगभग तीन महीने बाद भी ब्लाक से पुलिस ऩे विकासखंड की जानकारी मांगी गई जो ब्लाक कार्यालय ऩे उपलब्ध नही कराई। कोतवाल का कहना है कि ब्लाक से जाँच रिपोर्ट ना आने के कारण विवेचना अटकी है औऱ उच्च अधिकारी उनसे जवाब मांग रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, कोतवाल सुनील सिहं ऩे बताया कि गत 15 फरवरी को बैफरिया गांव के रामप्रसाद ऩे आरोप लगाया था कि उसका प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थी के रूप मे नाम चयनित हुआ था जिसमें उसके साथ गांव की पद्मावती पत्नी रणबीर व रामकली पत्नी रामाधीन का भी नाम चयनित हुआ जिसके बाद विकास खंड कर्मियों द्वारा उनसे खाते की पासबुक व आधार कार्ड फोटो आदि मांगे गए ,उसका खाता बैंक ऑफ इंडिया जबकि पद्मावती का केनरा बैंक में औऱ रामकली का स्टेट बैंक बिलग्राम मे खाता था जो सभी के द्वारा दे दिए गए । बाद में जब उसने नेट पर देखा तो तीनों खातों मे धनराशि नही पहुंची औऱ उसे जानकारी मिली कि बैंक आफ बड़ौदा मे तीनों की फ़र्जी आई डी बनाकर फ़र्जी खाते खोल दिए गए जिसमें उनके तीनों के फ़र्जी आधार कार्ड बनवाकर लगाए गए औऱ बैंक की मिलीभगत से फोटो लगाकर खाते खोले गए । विवेचक संजय सिहं ऩे बताया उच्च अधिकारियों से अनुमति लेकर सचिव शाखा प्रबंधक व बैक कर्मी समेत गांव पांच पर रिपोर्ट दर्ज की गई । औऱ जाँच में बैंक के रिकार्ड लेकर खंड विकास अधिकारी बिलग्राम से संबंधित मामले की जाँच कर आख्या मांगी गई ।
तीन माह बीतने के बाद भी ब्लाक बिलग्राम से जाँच आख्या कोतवाली नहीं भेजी गई जिससे विवेचना को समाप्त कर पाना औऱ दोष सिद्ध होना मुश्किल हुआ है । उधर खंड विकास अधिकारी मानवीर सिहं ऩे बताया कि जल्द जाँच आख्या भेज देगे।