हरदोई।आपातकाल की बरसी 25 जून को भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रत्येक विधानसभा में काला दिवस के रूप में लोकतंत्र सेनानियों का अभिनंदन कर मनाया गया।सदर विधानसभा में बाबू छेदा लाल गेस्ट हाउस में जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्र नीरज, सदर विधायक नितिन अग्रवाल नगर पालिका अध्यक्ष सुख सागर मिश्र मधुर तथा कार्यक्रम प्रमुख राजेश अग्निहोत्री द्वारा लोकतंत्र सेनानियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्र नीरज ने कहा, जिस कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता आजकल लोकतंत्र की दुहाई देते हुए संविधान को तथा अभिव्यक्ति की आजादी को खतरे में बताते हैं।उस कांग्रेस ने 25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोपों पर उच्च न्यायालय द्वारा उनको दोषी ठहराए जाने के बाद नेहरू गांधी परिवार की सत्ता बनाए रखने के लिए संविधान को ताक पर रखकर आपातकाल लगाकर पूरे देश को जेल खाने में बदल दिया गया विपक्ष के सभी नेता जयप्रकाश नारायण से लेकर अटल बिहारी बाजपेई लालकृष्ण आडवाणी मोरारजी देसाई आदि को बंदी बनाकर जेल में डाल दिया गया। देश के अधिकतर बड़े-बड़े पत्रकार इंदिरा गांधी के सामने झुक गए। कुछेक न झुकने वाले पत्रकारों को जेल में बंद कर दिया गया। जिसके बारे में बात करते हुए एक बार लालकृष्ण आडवाणी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा था इंदिरा गांधी ने आपको झुकने के लिए कहा, लेकिन आप रेंगने लगे। भारतीय जनता पार्टी इस दिन को काला दिवस के रूप में मनाती है ताकि युवाओं को कांग्रेस के पाप याद रहे एवं दोबारा कभी ऐसा गणित कार्य करने की कोई हिम्मत ना करें।सदर विधायक ने अपने उद्बोधन में कहा, तत्कालीन राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद के द्वारा धारा 352 का उपयोग कर जिस प्रकार संविधान की हत्या की गई थी ,वह शर्मनाक था।जबकि बार-बार प्रधानमंत्री के लिए अपमानजनक शब्दों इस्तेमाल करते हैं उन्हें शर्म आनी चाहिए।कार्यक्रम प्रमुख राजेश अग्निहोत्री ने कहा, आपातकाल के समय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई ने नारा दिया था ” जुल्मी कब तक जुल्म करेगा सत्ता के हथियारों से जर्रा जर्रा गूंज रहा है परिवर्तन के नारों से”।21 महीने बाद कांग्रेसका एकछत्र राज्य समाप्त हो गया था।इसी तरह सवाजपुर विधानसभा में विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने शाहाबाद विधानसभा में, विधायक रजनी तिवारी ने गोपामऊ विधानसभा में, विधायक श्याम प्रकाश ने, सांडी विधानसभा में विधायक प्रभास कुमार ने, बालामऊ विधानसभा में विधायक रामपाल वर्मा ने, मल्लावां विधानसभा में विधायक आशीष सिंह आशु ने तथा संडीला विधानसभा में विधायक राजकुमार अग्रवाल ने लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित किया।
