हरदोई।शहर कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग की बैठक कैम्प कार्यालय बाबू किंदर लाल कोठी पर बैठक सम्पन्न हुई। जिसका प्रमुख एजेंडा शहर कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग की कमेटी की घोषणा की। शहर अध्यक्ष रियाज अहमद ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत करते हुए नियुक्त पत्र दिए।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शहर अध्यक्ष रियाज अहमद ने कहा कि भाजपा ने पिछड़ों को ठगने का काम किया है पिछड़ों का वोट लेकर उन्हें भागीदारी नहीं दी गई।
राष्ट्रीय संयोजक एनएसयूआई अमलेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि मोदी सरकार पिछड़े छात्र-छात्राओं के हितों की अनदेखी कर रही है छात्रों की लड़ाई हर स्तर पर एनएसयूआई लड़ेगी।
ओबीसी प्रदेश सचिव अमीर अहमद ने कहा कि पिछड़ों को उनकी आबादी के अनुसार उनका हक दिया जाए यदि विषयों का हक मारा जाएगा तो लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ी जाएगी।
महिला अध्यक्ष सुनीता देवी ने कहा कि पिछड़ी जाति की महिलाओं की स्थिति बेहद बदतर है शिक्षा का स्तर सुधारने की महती आवश्यकता है।
जिला महासचिव प्रवक्ता भुटटो ने कहा कि मोदी सरकार में मुस्लिमों पिछड़ों के साथ घोर अन्याय हो रहा है।अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष विनीत वर्मा ने कहा कि समाज के शोषित वंचित और किसानों को उनका हक दिलाया जाएगा।
उक्त कार्यक्रम में श्याम प्रकाश शुक्ला, मोहिद्दीन, तबरेज अहमद, सीमा बानो ,मोहम्मद, सफीक छोटे लाल कश्यप, राजकुमार,अमीनुद्दीन एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।