गैंगस्टर एक्ट के मामले में काफी समय से फरार था
हरदोई।जिले की पुलिस ने एक ऐसे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाश पर जहरीली शराब के कारोबार के आरोप था और उस पर अवैध शराब के मामले में पुलिस ने गैंग़स्टर एक्ट का मामला दर्ज किया है जिसमे वो फरार चल रहा था । मामले दर्ज़ है।
अतरौली कोतवाली पुलिस ने शातिर अपराधी होरीलाल रावत निवासी लखनऊ जिले के पारा थाने के मुन्नुखेड़ा गांव का रहने वाला है।इस पर हरदोई के कासिमपुर थाने में अवैध और जहरीली शराब का मामला दर्ज़ है। पुलिस ने इस मामले मे इस पर गैंगस्टर एक्ट का भी मामला दर्ज किया है। यह जहरीली शराब के मामले में पुलिस की दबिश के दौरान फरार हो गया था और तब से फरार चल रहा था। फरार होने के कारण इस पर पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया इनामी बदमाश बहुत शातिर है। अतरौली कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इसे नारियाखेड़ा मोड़ के पास से उस समय गिरफ्तार किया है, जब यह एक गांव में जाने की फिराक में था।