हरदोई।कोरोना वैक्सीन की पर्याप्त मात्रा में डोज पहुंचने के बाद सोमवार को बावन के मोहल्ला वीरम पट्टी में वैक्सीनेशन हुआ।बावन में सोमवार को 135 लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाया।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बावन डा प्रभाकर त्रिपाठी ने बताया कि कोविशील्ड की पहली व दूसरी डोज सभी सेंटरों पर 18 वर्ष की आयु से लेकर हर आयु वर्ग के लिए व्यक्ति को लगाई जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह अपना टीकाकरण करवाए ताकि संभावित कोरोना की तीसरी लहर से अपने परिवार समेत पूरे समाज का बचाव किया जा सके ।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि बावन में वैक्सीनेशन का ग्राफ धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है। वैक्सीनेशन करवाने वाले लोगो द्वारा दूसरों को जागरूक किया जा रहा है जिससे जिले में वैक्सीनेशन का रिकार्ड एक नया लक्ष्य पर आया है। उन्होंने बताया कि हमें अपने आस पास रहने वाले वैक्सीन से वंचित लोगों को वैक्सीन लगवाने के प्रति प्रेरित करे, ताकि हम मिलजुल कर जिले में सौ प्रतिशत वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य पूरा कर सके।
शिक्षक अरुण बाजपेई, विद्या निधि मिश्रा, भूपेंद्र अवस्थी, अनुपम बाजपेई (सोनू) संदीप शुक्ला, निशीत शुक्ला, जितेंन्द्र सिंह, के सहयोग से वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। इस कैंप में अध्यापकों, व आम लोगों ने वैक्सीन लगवाई।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …