हरदोई किसान यूनियन द्वारा जारी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आज लिखित आश्वासन के बाद समाप्त कर दिया गया बता दें कि तहसील संडीला अंतर्गत ग्राम पंचायत झरोइया में दबंग ग्रामीणों द्वारा सर्वजनिक मार्ग को कब्जा कर लिया गया था जिसके कब्जा हटाने को लेकर ध्रुव सिंह उर्फ बबलू ने आहत होकर आत्महत्या कर ली थी मामले पर सक्रियता दिखाते हुए जिला अध्यक्ष पुनीत मिश्रा ने उक्त प्रकरण के बारे में लिखित रूप से उप जिला अधिकारी संडीला को अवगत कराते हुए 7 दिन का समय दिया था पर अधिकारियों द्वारा कई बार की जानें वाली लीपापोती के चलते चकरोड मार्ग को कब्जा मुक्त नहीं कराया गया जिससे नाराज यूनियन पदाधिकारियों ने भारी संख्या में किसानों के साथ प्रताप नगर चौराहे से बेनीगंज सड़क मार्ग किनारे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया गया था धरना प्रदर्शन के तीसरे दिन मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी मनोज श्रीवास्तव ने आश्वासन देते हुए धरने को समाप्त कराने पर बल दिया पर यूनियन पदाधिकारियों ने कहा जब तक चक रोड मार्ग कब्जा मुक्त नहीं होगा तब तक धरना प्रदर्शन समाप्त नहीं किया जाएगा कह कर धरना जारी रखा जबकि ग्यापन लेने पहुंचे तहसीलदार अंबिका चौधरी ने लिखित रूप में आश्वासन भी दिया था मामले को उग्र होता देख पुलिस के सहयोग से उप जिलाधिकारी आज सोमवार को धरना स्थल पहुंचे तो वही धरना स्थल पर उपस्थित यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष यादव की अध्यक्षता में लंबी वार्ता हुई जिसमें चकरोड मार्ग हो कब्जा मुक्त कराने के संबंध में कई दौर की लंबी वार्ताएं भी हुई साथ ही यूनियन पदाधिकारियों ने धरना स्थल के पास ही बड़ी चिता का भी इंतजाम कर रखा था जिसको देख दंग रह गए अधिकारियों ने कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पुनीत मिश्रा का मान मनौव्वल करते हुए सारी शर्तों को मान लेने एवं जल्द चकरोड मार्ग को खाली कराने को कहा जिस पर शर्त अनुसार उप जिलाधिकारी मनोज श्रीवास्तव ने साफ तौर पर लिखित रूप में दिया है कि आने वाले दो माह में किसी भी सूरत में चक रोट मार्ग को नियम अनुसार खाली कराया जाएगा। साथ ही क्षेत्रीय लेखपाल अमित कुमार को भी हटाया जायेगा तो वही इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पुनीत मिश्रा एवं उनके सहयोगी सत्येंद्र सिंह को सुरक्षा व्यवस्था भी मुहैया कराई जाएगी। इस कार्यक्रम के दौरान पियूष तिवारी अर्पित गुप्ता गौरव गुप्ता मोनू सिंह रानू सिंह वीरेंद्र शुक्ला सम्मी तिवारी अंकित सिंह अभय सिंह सहित तमाम पदाधिकारी किसान उपस्थित रहे।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …