बिलग्राम क्षेत्र के एक गांव में एक 17 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया गया है मामले में 1 माह बीत जाने के बाद किशोरी का कोई सुराग नहीं लगा जानकारी के मुताबिक एक गांव में एक किशोरी 8 जून को शाम को घर से निकली थी घर वापस नहीं लौटी तमाम तलाश करने के बाद किशोरी की दादी ने 1/7/ 2021 को अज्ञात के विरुद्ध बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया है। जब के बाद से अब तक किशोरी का कोई सुराग नहीं लगा जांच कर रहे उपनिरीक्षक रजित राम मिश्रा ने बताया कि पुलिस अपनी ओर से किशोरी को तलाश करने की कोशिश कर रही है पुलिस का प्रयास है जल्द से जल्द किसोरी को बरामद किया जाएगा।।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …