हरदोई।मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड हरदोई की तरफ से जिलाधिकारी को मनरेगा योजना में हो रहे कथित भ्रष्टाचार को लेकर ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में कहा गया कि जनपद हरदोई में श्रमिकों को रोजगार देने के लिए ग्राम स्तर पर मनरेगा योजना के अंतर्गत कार्य कराने का प्रावधान केंद्र सरकार द्वारा किया गया। इस योजना के तहत अधिकतर ग्राम प्रधानों द्वारा श्रमिकों से कार्य ना करा कर यह कार्य मशीनों द्वारा कराया जा रहा है, मजदूरों का उत्पीड़न कर उनके नाम का पैसा फर्जी तरीके से ग्राम सभाओं द्वारा अर्जित किया जा रहा है। जिसके कारण श्रमिकों को बेरोजगार होने के लिए विवश किया जा रहा है।ग्राम सभा स्तर के कार्यों को मशीनों से ना करा कर मजदूरों श्रमिकों से कराए जाने को निर्देशित करने का कष्ट करे। इस मौके पर यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष नीरज अवस्थी,युवजन सभा के जिलाध्यक्ष हरिनाम यादव,सपा नेता परिवेश श्रीवास्तव कुक्कू,यूथ ब्रिगेड के उपाध्यक्ष आकाश सिंह ककवाही, रवि चतुर्वेदी, इमरान, अनस मंसूरी जगरूप सिंह ,अजय सिंह गोलू,अनिल कुमार, नीरज यादव, आदर्श सिंह आशुतोष सिंह, रजनीश प्रजापति,श्री लाल,आकाश आदि लोग मौजूद रहे।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …