माधौगंज/हरदोई।नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को आन लाइन जूम एप के माध्यम से एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण दिया गया।कार्यशाला में सरकार की योजनाओं में उनकी भूमिका आदि की जानकारी प्रदान की गई।
शुक्रवार को ग्राम पंचायत अटवा अली मरदानपुर के मिनी सचिवालय में न्याय पंचायत अटवा अली मरदानपुर व न्याय पंचायत कुरसठ बुजुर्ग देहात के सभी ग्राम पंचायतों के नव निर्वाचित प्रधानों को जूम एप के माध्यम से कार्यशाला का आयोजन हुआ।
कार्यशाला में मौजूद ग्राम प्रधानों को मुख्यमंत्री व पंचायत राज मंत्री के संदेश,पंचायत राज व्यवस्था, ग्राम पंचायत की बैठक,समितियों एवं उनकी भूमिका के बारे में आन लाइन जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने पंचायत विकास योजना,मॉडल पंचायत,
विभागीय योजनाए एवं पंचायत सशक्तिकरण,केंद्रीय एवं राज्यवित्त आयोग,ई ग्राम स्वराज व पीएफएमएस की जानकारी दी।सहायक विकास अधिकारी पंचायत कमल किशोर शुक्ला ने बताया कि ग्राम प्रधानों को राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं में उनकी भूमिका के बारे में जागरूक किया गया है।प्रशिक्षण शनिवार को सदरपुर में पड़रा लखनपुर,रुदामऊ की तीन न्याय पंचायत के ग्राम पंचायत प्रधान शामिल होंगे।इसी प्रकार बाबटमऊ व भिठाईं में प्रशिक्षण होगा।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …