टीकाकरण के प्रति सभी को जागरूक करना समय की मांग:-डॉ आलोक सिंह
हरदोई धर्मशाला रोड पर स्थिति क्षत्रिय भवन में जिला प्रशासन एवं कोरोना योद्धा टीम हरदोई की ओर से आयोजित निःशुल्क टीकाकरण कैम्प का शुभारम्भ आश्रय परिवार के संरक्षक उदयराज सिंह चंदेल के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि का सविता देवी एवं पूजा मिश्रा ने तिलक कर व कोरोना योद्धा टीम के अखिलेश गुप्ता व नवल किशोर ने बुके भेंटकर स्वागत किया।
मुख्य अतिथि ने कोरोना योद्धा टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सभी को शत प्रतिशत टीकाकरण हेतु मिलकर ऐसे प्रयास करने होंगे इसी के द्वारा समाज को कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाया जा सकता है प्रगतिशील किसान शिवप्रकाश सिंह ने गांव में भी टीकाकरण के प्रति जागरूकता के प्रति जोर दिया
टीकाकरण प्रभारी राजेश अग्निहोत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य सभी जनपद वासियों का शत प्रतिशत टीकाकरण कराना है और हम सभी मिलकर इस लक्ष्य को प्राप्त करेंगे टीकाकरण में आए हुए लोगों की टीका के प्रति शंकाओं का समाधान आरोग्य भारती के जिला अध्यक्ष डॉ आलोक सिंह राठौर द्वारा किया गया
टीकाकरण कैम्प में प्रशान्ति न्यूज़ पेपर के सम्पादक प्रशांत सिंह ज्ञानू , हंड्रेड न्यूज के हर्ष राज सिंह राहुल कोरोना योद्धा टीम के अशोक सिंह लालू वैभव श्रीवास्तव कार्तिकेय शुक्ला शिक्षा विभाग के ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह रचना राठौर सौरभ समेत विद्यार्थी परिषद के स्वयं सेवक उपस्थित रहे।