हरदोई, एकीकृत कोविड कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर प्रभारी/मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने बताया है कि 21 जुलाई 2021 को प्रातः 08.00 बजे से सायं 05 बजे तक 4922 लोगो की सैम्पलिंग की गयी। आज किसी भी व्यक्ति को होम आईसोलेट नही किया गया। 34338 लोगों की स्क्रीनिंग की गयी। आज जनपद में निगरानी समितियों द्वारा 1373 गॉवो/वार्डो का भ्रमण किया गया, तथा 441 मेडिकल किट बॉटी गयी। समस्त नगरीय निकायों की 122 टीमों द्वारा 181 वार्डो में सेनेटाइजेशन का कार्य कराया गया तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 191 टीमो द्वारा सफाई व सेनेटाइजेशन अभियान चलाया गया, जिसमें 41 गॉवों में सेनेटाइजेशन का कार्य किया गया। आज जनपद में कुल 21240 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। जिसमें से 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग में कुल 14015 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया तथा 45 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग में 7225 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। कोविड-19 की समस्याओं के निस्तारण से सम्बन्धित कन्ट्रोलरूम नम्बर 05852-237627 तथा 05852-234629 पर सम्पर्क कर सकते है।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …