हरदोई।सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि 22 जुलाई 2021 को प्रथम सड़क सुरक्षा सप्ताह/कोविड-19 से बचाव के सम्बन्ध में उप संभागीय परिवहन कार्यालय हरदोई में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्याम प्रकाश, विधायक गोपामऊ एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में दीक्षा जैन, ज्वांइट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी सदर, श्रीस्वामी नाथ, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, विकास जायसवाल, क्षेत्राधिकारी नगर/क्षेत्राधिकारी यातायात, संजीव सिंह सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), दयाशंकर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम, हरदोई, वीके यादव, यातायात निरीक्षक, विकास कुमार यादव, संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) द्वारा सड़क सुरक्षा एवं कोविड-19 से बचाव के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई तथा विधायक द्वारा उपस्थित सभी लोगो को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी शपथ दिलाई गई एवं हरी झण्डी दिखाकर प्रचार वाहन को रवाना किया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर कार्यालय के सभी कर्मचारी एवं पत्रकार बन्धु तथा बस/ट्रक/ऑटो यूनियन, परिवहन निगम के चालक/परिचालक आदि उपस्थित रहे। यातायात नियमों के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गई। सड़क सुरक्षा सम्बन्धी पम्पलेट/बुकलेट बॉटे गये। जनपद हरदोई के बावनचुंगी, साण्डी चुंगी, डीएम चौराहा, रोडवेज स्टेशन, नुमाईश चौराहा, लखनऊ चुंगी, पिहानी चंगी एवं अन्य प्रमुख मार्गाो एवं चौराहो पर ई-रिक्शा द्वारा शिशुपाल, प्रवर्तन सिपाही, विनोद कुमार, प्रवर्तन सिपाही, रमेश कुमार पाण्डेय, प्रवर्तन सिपाही के माध्यम से सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमो का प्रचार वाहन के साथ प्रचार-प्रसार कराया गया तथा यातायात सड़क सुरक्षा सम्बन्धी पम्पलेट/बुकलेट बॉटे गये और सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी दी गई।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …