हरदोई।सचिव/तहसीलदार, तहसील विधिक सेवा समिति बिलग्राम ने बताया है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान मे माह जुलाई 2021 मे 29 जुलाई को प्रातः 11ः30 बजे ग्राम हैबतपुर परगना व तहसील बिलग्राम के पंचायत घर मे विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन सचिव/तहसीलदार राजू यादव की अध्यक्षता मे किया गया, जिसमे ग्राम वासियों को कोविड-19 से आम जनमानस के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषय पर विधिक जानकारी दी गयी, तथा शिविर मे परा विधिक स्वयं संघ के सदस्य गण लीगल एड क्लीनिक प्रदीप कुमार, आशीष तिवारी, श्रीमती रूबी देवी, अजय कुमार, प्रेमचन्द्र, गोविन्द प्रसाद, वीरेन्द्र कुमार, शिशुपाल सिंह, सोनपाल सिंह, शिवप्रताप, प्रमोद कुमार, रईश पाल, आनंन्द कुमार, जेवा खां, जुलैखा खातून, मोनिका वर्मा, समर सिंह उमेश दोहरे, राजस्व निरीक्षक बिलग्राम, क्षेत्रीय लेखपाल तथा ग्राम प्रधान संजीव कुमार आदि उपस्थित रहे।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …