पाली/हरदोई।उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित स्वागतम महिला सिलाई सेंटर की महिलाओं ने यूनिफॉर्म सिलाई का भुगतान न करने पर ठेकेदार के विरुद्ध पुलिस को एक प्रार्थना देकर भुगतान दिलाए जाने की मांग की है।
सिलाई आदि में दक्ष महिलाओं को गांव स्तर पर ही रोजगार मिल सके, इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्राम विकास के माध्यम से ग्रामों में समूह गठित कर महिलाओं को रोजगार देने की व्यवस्था की थी लेकिन ठेकेदारों की मनमानी सरकारी मंशा पर पानी फेर रही है। कुछ इसी तरह का एक मामला शाहाबाद ब्लॉक कि अतर्जी गोपालपुर का प्रकाश में आया है जहां की स्वागतम समूह की महिलाओं को नितेंद्र कुमार बाजपेई ने यूनिफॉर्म सिलाई के लिए 1409,50 मीटर शर्टिग व 681मीटर शूटिंग के लिए कपड़ा मुहैया कराया, जिस पर समूह की महिलाओं ने समय से सिलाई कर ठेकेदार को सारे कपड़े उपलब्ध करा दिये। कई माह बीत जाने के बाद भी अभी तक समूह की महिलाओं का ठेकेदार द्वारा भुगतान नहीं दिया गया जिससे आक्रोशित महिलाओं ने जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी समेत खंड विकास अधिकारी को अपनी समस्या से अवगत कराया लेकिन इसके बाद भी समस्या का निराकरण नहीं निकला। हार कर महिलाओं ने ठेकेदार के विरुद्ध एक प्रार्थना पत्र पाली पुलिस को सौंप कर भुगतान दिलाए जाने की मांग की है। इस संबंध में जब पाली के थाना अध्यक्ष बेनी माधव त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि समूह की महिलाओं द्वारा एक प्रार्थना प्राप्त हुआ है जांच कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।