मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा केक काटकर मनाया गया उत्सव
हरदोई।कोरोना योद्धा टीम हरदोई द्वारा क्षत्रिय भवन धर्मशाला रोड पर आयोजित टीकाकरण शिविर में 25 हज़ार लोगों का टीकाकरण होने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सूर्यमणि त्रिपाठी, प्रभारी टीकाकरण भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश अग्निहोत्री,जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रशांत रंजन द्वारा संयुक्त रुप से केक काटकर इस अवसर को उत्सव के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर कोरोना योद्धा टीम के सभी सदस्यों को साथ सम्मानित भी किया गया। सम्मानित किए जाने वालों में प्रमुख रूप से अशोक सिंह लालू,अखिलेश गुप्ता,पंकज सिंह,नवल किशोर,विनी शर्मा,एचवी सूरी को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में यूनिसेफ की संजू कश्यप व करोना योद्धा टीम के वैभव, तान्या,कार्तिकेय शुक्ला, शिक्षा विभाग की रचना राठौर,आशा सिंह, सौरभ एस.एस. इंस्टिट्यूट की पूजा मिश्रा व सविता देवी, रूबी देवी व अन्य सभी सदस्य भी मौजूद रहे।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …