हरदोई।सुनीता देवी जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस सदस्य उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रकोष्ठ विभाग के नेतृत्व में 157 गोपामऊ विधानसभा क्षेत्र टडियावां ब्लाक से टडियावां चौराहा थाना पुलिस होते हुए सिकंदरपुर,उसके उपरांत बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
सुनीता देवी ने कहा, बीजेपी सरकार बढ़ते अपराध, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, जातिवाद, धर्म वाद तथा निर्दोष लोगों की हत्या व महंगाई चरम सीमा पार कर चुकी है। नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए बीजेपी सरकार को त्यागपत्र दे देना चाहिए
यात्रा में मुख्य रूप से डॉ राजीव सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष, भुटटो मियां एडवोकेट जिला महासचिव मीडिया प्रभारी, अमीर अहमद प्रदेश सचिव ओबीसी आफताब हैदर जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक, विनीत वर्मा जिला अध्यक्ष एससी एसटी,अमजद आदि दर्जनों लोग यात्रा में शामिल रहे।