हरपालपुर/हरदोई। विकासखंड हरपालपुर के सतौथा ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में अपात्रों को आवास देने के ग्रामीणों की शिकायत पर सीडीओ के निर्देश पर हुई जांच में जांच कमेटी द्वारा अपात्र पाए गए पॉच लाभार्थियों से पहली किस्त की धनराशि की रिकवरी का नोटिस जारी किया गया है।
विकासखंड के सतौथा ग्राम पंचायत में 2020-21 में 32 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए चयनित किया गया था। नोडल अधिकारी की जांच के बाद सभी लाभार्थियों को पहली किस्त 40 हजार रूपये की धनराशि जारी कर दी गई।इस बीच ग्रामीणों की शिकायत पर तत्कालीन मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने मामले की जांच के लिए जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रणव पाठक, जल निगम के अधिशासी अभियंता अरविंद त्रिपाठी को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया था।दोनों अफसरों की जांच में ग्राम पंचायत की शकुंतला पत्नी रामलडैते,नन्ही.पत्नी शिवकुमार,सीमा देवी पत्नी राजकुमार,पिंकी पत्नी लाल सिंह व काशीराम पुत्र द्वारिका को अपात्र पाया गया था। अफसरों की जांच आख्या के बाद मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने खंड विकास अधिकारी को लाभार्थियों पर रिकवरी के आदेश जारी किए थे। खंड विकास अधिकारी डा संतोष वर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी सर्वेश राना ने सभी अपात्र पॉच लाभार्थियों से रिकवरी का नोटिस जारी किया है। इससे लाभार्थियों में खलबली मच गई है।