लूट के गहने,अवैध। तमंचा व कारतूस बरामद
हरदोई।ऑपरेशन शिकंजा के तहत चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना पाली पुलिस ने 3 शातिर लुटेरे गिरफ्तार किए, साथ ही लूट के गहने,अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किए।पुलिस ने जेल भेजा।
जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार,ग्राम जिजुईया थाना मऊ दरवाजा,जिला फर्रुखाबाद निवासी प्रदीप पुत्र शीशराम अपनी पत्नी के साथ मोटर साइकिल से भरखनी मार्ग से जा रहे थे,तभी रास्ते में तीन लुटेरों ने प्रदीप की मोटरसाइकिल के आगे अपनी मोटरसाइकिल लगाकर प्रदीप की पत्नी को डरा धमकाकर कान के कुंडल लूटकर भागने का प्रयास किया गया था,जिनको जनता के सहयोग से पाली थाना प्रभारी शिव शंकर सिंह एवं हमराही फोर्स ने कुंडल सहित अपराधी को गिरफ्तार किया था,तथा अभियुक्त सुरजीत दीक्षित के कब्जे से एक अवैध तमंचा मय कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को कब्जे में ले लिया।गिरफ्तार किए गए अभियुक्त गणों में मानू मिश्रा पुत्र अशोक मिश्रा सुल्तानपुर थाना पचदेवरा,हरदोई,सुरजीत दीक्षित पुत्र चिनरौजी लाल अल्ला गंज,शाहजहांपुर और ऋषभ मिश्रा पुत्र पप्पू मिश्रा,पचदेवरा,हरदोई को जेल भेजा गया है।गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी शिव शंकर सिंह, कांस विजेंद्र कुमार और अमित कुमार रहे।