झोला छाप डॉ बसंत के विरूद्ध कोतवाली टड़ियावां में एफआईआर दर्ज-एमओआईसी टड़ियावा
हरदोई। अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टड़ियावां ने बताया है कि 19 अगस्त 2021 को विकास खण्ड टड़ियावां क्षेत्र में सीएचसी टड़ियावां की टीम डॉ महेन्द्र मित्रा व दो पुलिस कर्मी के साथ अवैध चिकित्सा करने वालों की जॉच की गयी।
इस दौरान ग्राम हरिहर पुर में चिकित्सा व्यवसाय करने वाले बसंत पुत्र गोविन्द के क्लीनिक पर की गयी जॉच में बसंत चिकित्सा व्यवसाय करते हुए पाये गये। इनके क्लीनिक से ग्लूकोज की बोतल सहित कई प्रकार की एलोपैथिक दवाईयां पायी गयी। डा मित्रा की टीम द्वारा बसंत से चिकित्सा व्यवसाय का प्रमाणपत्र मॉगा गया तथा तत्काल प्रमाणपत्र न देने पर प्रस्तुत करने के लिए दो दिन का समय दिया गया। उनके द्वारा 24 अगस्त तक कोई प्रमाणपत्र नही प्रस्तुत किया गया। जिससे कि स्पष्ट है कि इनके द्वारा अवैधरूप से चिकित्सा व्यवसाय किया जा रहा हैं जो कि चिकित्सा नियमावली का उल्लंघन है। अधीक्षक डा एहतेशाम ने यह भी बताया कि बसंत के विरूद्ध कोतवाली टड़ियावां में एफआईआर दर्ज करा दी गयी है।