दलित स्वाभिमान यात्रा दलित समाज को संगठित करने का कार्य करेंगी- विनीत वर्म
हरदोई।कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष विनीत वर्मा के नेतृत्व में दलित स्वाभिमान यात्रा निकाली गई।इसका आयोजन 29 अगस्त 1947 को बाबा भीम राव अम्बेडकर को संविधान ड्राफ्टिंग कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।गांधी प्रतिमा तिकुनिया पार्क से अम्बेडकर पार्क तक दलित स्वाभिमान यात्रा का आयोजन किया गया,जिसमें मुख्यातिथि के रूप में एनएसयूआई राष्ट्रीय संयोजक अमलेंद्र त्रिपाठी मौजूद रहे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष विनीत वर्मा ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान को अंतिम पंक्ति के व्यक्ति के लिए बनाया ताकि देश में समानता आ सके और देश विकास की ओर अग्रसर हो सके। बाबा साहब की इच्छा थी कि भारत का प्रत्येक व्यक्ति पढ़ लिख कर भारत को विश्व गुरु बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए।अमलेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा संविधान की हत्या की जा रही है और तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है यह देश में गांधीजी और बाबा साहब जैसे महान लोगों की जन्म भूमि व कर्मभूमि है लेकिन भारत को बेचने का कार्य मौजूदा सरकार कर रही है।प्रदेश सचिव कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग अमीर अहमद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा पिछड़ों और दलितों की मदद की है और देश को एक सूत्र में पिरोहने का कार्य किया है। लेकिन मोदी सरकार द्वारा देश तोड़ने का कार्य किया जा रहा है लोगों को जाति धर्म के नाम पर लड़ाया जा रहा है।महिला जिलाध्यक्ष सुनीता देवी ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान में महिलाओं को बराबर के अधिकार दिए और महिला सशक्तिकरण की बात की। लेकिन आज की सरकार द्वारा महिलाओं की अनदेखी की जा रही है।उक्त कार्यक्रम में महासचिव भुटटो मिया , श्याम प्रकाश शुक्ला, रियाज़ अहमद,मोहन सिंह,उत्कर्ष दीक्षित, आशुतोष गुप्ता,ललित कश्यप सभासद मौजूद रहे।