हरदोई।टोडरपुर के ग्राम सलेमपुर राय में डॉक्टर की टीम द्वारा बुखार का चेकअप किया गया।
डेंगू ,मलेरिया, टाइफाइड जैसे खतरनाक बुखार के मरीजों की हो रही बढ़ोतरी पर काबू पाने के लिए सरकार द्वारा चलाया अभियान चलाया जा रहा है।जिसमें डेंगू,मलेरिया की फ्री में जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इससे कई फायदे हैं, बीमारी बढ़ने से पहले ही इस पर काबू पाया जा सकता है, मरीजों को किसी प्रकार का बुखार होने पर तुरंत अपने नजदीकी अस्पताल जाकर जांच अवश्य कराएं। इसी तरह ग्राम सलेमपुर राय में नीरज मिश्रा के आवास पर डॉक्टरों द्वारा कैंप लगाकर मरीजों को गांव से बुलाकर की गई मलेरिया की फ्री जांच व बुखार, खांसी,जुखाम की दवाई भी वितरित की गई। डॉक्टर नफीस ने जानकारी देते हुए बताया और ग्राम वासियों को सलाह दी,कि किसी को भी खांसी,जुकाम,बुखार जैसी किसी अन्य प्रकार की समस्या होने पर तुरंत अपने नजदीकी टोडरपुर सीएचसी पहुंचकर जांच कराकर दवाई अवश्य लें। इस समय का बुखार बहुत ही खतरनाक है, लापरवाही बिल्कुल न बरती जाए।मौके पर मौजूद डॉक्टर नफीस, ज्ञानेंद्र, विनोद व ग्रामवासी प्रशांत मिश्रा ,नीरज मिश्रा आदि बहुत लोग मौजूद रहे।