हरदोई।श्री विनायक समिति के तत्वाधान में अग्रवाल धर्मयााला में चल रहे 22 वें भव्य गणेश उत्सव में आज सुन्दर काण्ड पाठ का आयोजन किया गया।
गणपति बप्पा मोरया के जयकारे के साथ आज पंडाल में बालाजी के जयकारें की भी गूंज रही।
इससे पूर्व कल गणेश चतुर्थी के शुभ और मंगलकारी समय में मंगलमूर्ति, विघ्नहर्ता, रिद्धि-सिद्धि के दाता, गजानन भगवान की भव्य मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा एवं जन्मोत्सव कार्यक्रम बड़े ही धूम धाम से मनाया गया।
प्रातः काल की शुभ बेला में गणपति बप्पा एवं हरदोई के महाराजा श्री गणेश भगवान की दिव्य एवं मनमोहक मूर्ति की प्राण- प्रतिष्ठा नारदानन्द आश्रम, नैमिषारण्य के व्याकरणाचार्य आचार्य राजेश शास्त्री एवं उनके सहयोगियों द्वारा सम्पन्न करायी गयी। आचार्य श्री शास्त्री जी द्वारा बड़े ही विधि विधान एवं नियम द्वारा श्री गणपति की पूजा अर्चना का कार्यक्रम संपन्न कराया गया।
नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा गणपति बप्पा के जन्मदिवस का केक भी काटा गया जिसे भक्तजनों का वितरित किया गया। छप्पन घरो से छप्पन भोग का कार्यक्रम भी आयोजित हुआ जिसमें श्रृद्धालुओ ने बडे प्रेम से बप्पा के दरबार में छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया।संकल्प 1000 के श्यामजी गुप्ता द्वारा श्रृद्धालुओं का तुलसी के पौधे वितरित किये गये।
समिति के संस्थापक सोमेन्द्र अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड के कारण इस बार विसर्जन कार्यक्रम में शोभायात्रा का आयोजन नही होगा।
कार्यक्रम में समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य सहित समिति के संरक्षक उपस्थिति रहे।