मल्लावां/हरदोई।मल्लावां थाना अंतर्गत मोहल्ला खजुआ में विजय पुत्र नत्था उम्र 33 वर्ष, घर में बिजली बोर्ड में प्लग लगाते समय बिजली करंट की चपेट में आ जाने से जान पर बन आई। अपने पीछे 4 बच्चे और पत्नी को रोता छोड़ दिया। बरसात का मौसम और करंट लगने की बिजली उपकरणों में ज्यादा संभावनाएं बलवती होती है लेकिन असावधानी ही जान की दुश्मन बन जाती है रोते बिलखते परिजनों के आगे पड़े शव को देखकर लोगों की आंखें भर आई। सीएचसी लाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …