हरदोई।मिशन ज्वाला कार्यक्रम बहादुर बेटियां फाउंडेशन ने बेटियों के साथ मनाया।
बहादुर बेटियां फाउंडेशन सामाजिक संस्था निरन्तर समाज सेवा के क्षेत्र में एवम् बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने में सदैव तत्पर रहता है।
अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित किया गया मिशन ज्वाला कार्यक्रम में बहादुर बेटियां फाउंडेशन सामाजिक संस्था ने राजकीय बालिका इंटर कालेज में छात्राओं के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कुसुम लता गुप्ता ने की।
बहादुर बेटियां फाउंडेशन समाजिक संस्था निरन्तर इंटर कालेज, डिग्री कॉलेज में जा जाकर मिशन ज्वाला के तहत बेटियों को आत्मनिर्भर , सशक्त बनाए जाने के लिए समय समय पर ऐसे ही कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है। इस कार्यक्रम में डाक्टर शांति खरे ने हाइजीन के बारे में सभी छात्राओं को जानकारी उपलब्ध कराई तथा साफ सफाई स्वच्छता के विषय में भी जानकारी दी। प्रदेश अध्यक्ष श्रिया गुप्त ने भी सभी बच्चियों को आत्मनिर्भर एवम् सशक्त कैसे बनें,इसकी जानकारी देते हुए स्वच्छता की जानकारी के साथ सेनेटरी नेपकिन का भी वितरण किया।
जिला सचिव गीता गुप्ता जी ने भी योग की जानकारी दी एवम् नीतू पांडेय ने भी सभी बेटियों का उत्साह वर्धन किया। इस कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य जिला मीडिया प्रभारी अमन नागर ने किया। इस कार्यक्रम में सक्रिय सदस्य शिखा गुप्ता,सचिन प्रजापति,अंकिता सिंह तोमर, मौसमी सिंह, अनुपमा सिंह तोमर, लक्ष्मी सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।