मल्लावां/हरदोई।अधर्म पर धर्म की विजय के प्रतीक पर्व दशहरा पर मल्लावां नगर में नगर पालिका अध्यक्ष के अग्रज प्रतिनिधि विशाल जायसवाल ने इस वर्ष भी जय श्री राम के उद्घोष के साथ 65 फिट लम्बे दशानन के पुतले का दहन कर नगर व क्षेत्र वासियों को विजय दशमी की शुभकामनाए दीं। विजयादशमी पर्व को लेकर नगर समेत पूरे क्षेत्र में काफी उत्साह देखा गया।विजयादशमी पर्व के दौरान दोपहर से ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आये श्रद्धालु “जूनियर मैदान” मल्लावां की फील्ड पहुंचने लगे।
बड़ा आयोजन पर क्षेत्र से हजारों की संख्या में भीड़ होने की वजह से पुलिस द्वारा भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। प्रमुख रुप से एसडीएम बिलग्राम दीपक वर्मा व क्षेत्राधिकारी विशाल यादव ने कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने को लेकर स्वयं कमान संभाली। जूनियर मैदान पर हुये विजयादशमी समारोह में लोगों ने कानपुर से आए दिग्गज आतिशबाजों के बीच प्रचंड मुकाबले में हुई गगनचुंबी आतिशबाजी का आनंद जमकर दर्शकों ने उठाया।















