पाली/हरदोई।थाना क्षेत्र के एक गांव में चुनावी रंजिश को लेकर दबंगो ने साथियों के साथ मिलकर अपने दरवाजे पर बैठे एक व्यक्ति को लाठी डण्डे से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित के भाई द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई है।
शुक्रवार की शाम को करीब 8:00 बजे पाली थाना क्षेत्र के रामापुर लाल गांव निवासी शिव कुमार पुत्र रामलाल अपने मकान के दरवाजे पर बैठा था, तभी चुनावी रंजिश की खुन्नश को लेकर गांव निवासी रतिराम आनंद वीर अपने साथियों के साथ लाठी-डंडों व धारदार हथियार से लैस होकर आए और जातिसूचक गालियां देने लगे। मना करने पर यह लोग लाठी डंडे लेकर टूट पड़े जिससे शिवकुमार लहूलुहान होकर वहीं गिर गया। आवाज सुनकर ग्रामीणों को इकट्ठा होता देख दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।उसके बाद पीड़ित के भाई द्वारा पाली पुलिस को दबंगों के विरुद्ध एक प्रार्थना पत्र सौंपा गया है पुलिस जिसकी जांच पड़ताल कर रही है थाना अध्यक्ष संजय पाण्डेय ने बताया कि तहरीर के मुताबिक मामला दर्ज कर जांच पडताल कि जा रही है।