दी गई अंतिम विदाई, दर्शन के लिए लगा जमावड़ा
बिलग्राम/हरदोई।क्षेत्र के ग्राम बेहटी खुर्द गांव के निवासी व सेना में तैनात लांस नायक सत्यम पाठक की शहादत शनिवार को हुई थी। उनका शव सोमवार को उनके पैतृक गांव लाया गया।
प्रातः 10:00 बजे सेना के वाहन एंबुलेंस के माध्यम से सैनिक का शव उनके गांव पहुंचा।शहीद के घर के आसपास सभी मार्गों पर अंतिम दर्शन के भारी भीड़ जमी रही। हजारों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर सैनिक के शव को अंतिम विदाई दी। इस दौरान जिला अधिकारी अविनाश कुमार, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, एसडीएम दीपक वर्मा, सीओ विशाल यादव व प्रशासनिक पुलिस अमला मौजूद रहा। इसके अलावा विभिन्न दलों के पदाधिकारियों ने भी पहुंचकर शव को अंतिम विदाई दी, जिसमें प्रमुख रुप से अनुराग मिश्रा, सुभाष पाल,नीरज विद्यार्थी, राजाराम गुप्ता, समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। इसके पूर्व क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह आशु ने परिजनों को सरकार द्वारा मिली सहायता राशि का चेक सौंपा। बड़ी संख्या में लोगों ने मेहंदी घाट पहुंचकर शव का अंतिम संस्कार किया। सैनिक के शव को सलामी दी गई।