हरदोई।जिले के कोटेदारों ने प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के के जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह के नेतृत्व में विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा।ज्ञापन में कहा गया कि कोटेदारों को ₹300 प्रति कुंटल कमीशन अथवा ₹30000 मानदेय दिया जाए। 2001 से अभी तक के सभी बकाया भुगतानों को यथाशीघ्र कराया जाए। ई पोस मशीन से वितरण करते समय रोल चार्जर बैटरी व सर्वर खराब होने पर टोल फ्री नंबर पर शिकायत करने पर भी कोई समाधान नहीं होता जिसके कारण जिलेवार कोटेदारों पर कार्यवाही होती है जो न्यायोचित नहीं है। कोटेदारों द्वारा सभी प्रकार की आवश्यक वस्तुओं का वितरण ई पोस मशीन से ऑनलाइन किया जा रहा है जिस के सारे रिकॉर्ड ऑनलाइन मौजूद है इसलिए कोटेदारों का स्टॉक रजिस्टर बिक्री रजिस्टर व वितरण प्रमाण पत्र समाप्त किया जाए। कोटेदारों का 50 लाख का बीमा कराया जाए तथा कोरो ना काल के दौरान मृत कोटेदारों के परिवार को 50 लाख की सहयोग राशि भी जाए जैसा कि राजस्थान, गुजरात आज प्रदेशों में किया जा रहा है, कोटेदारों पर लगने वाली धारा 3/7 निरस्त की जाए क्यों किसी का भय दिखाकर अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा शोषण किया जाता है। कोटेदारों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं व उनकी दुकानें बहाल की जाएं। इस अवसर पर अध्यक्ष श्रीनिवास शुक्ला,जिला महासचिव गौरी शंकर पाल गोपाल गुप्ता, रामआसरे ,मकसूद खान, मकरंद, विद्या प्रकाश, विपिन कुमार, शिशुपाल आजाद मोहम्मद, जितेंद्र सिंह ,शिवकुमार आदि कोटेदार उपस्थित रहे।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …