दुआओं के साथ तीन दिवसीय उर्स तय्यबी वाहिदी संपन्न
बिलग्राम/हरदोई। कस्बा बिलग्राम के मोहल्ला सुल्हाडा स्थित दरगाह खानकाह ए वाहिदिया तय्यबिया मे तीन दिन से चल रहा उर्स तय्यबी वाहिदी अपरान्ह कुल शरीफ व दुआओं के साथ संपन्न हुआ, इस दौरान उलेमाओं नें दीन के रास्ते पर चलने क़ी ताकीद क़ी तो शायरों नें नातिया कलाम पेश किए ।
बिलग्राम क़ी खानकाह ए वाहिदिया के प्रांगण मे मंगलवार सायकल से कुरान की आयतों को पढ़कर उर्स क़ी शुरूआत हुई, जिसके बाद नातिया मुशायरे मे असद इकबाल, सैफ रजा, मोहम्मद अली फैजी, जावेद सिद्दीकी, तुफैल शमसी, मोहम्मद इज़हार, नें नातिया कलाम पेश किए इसके अलावा बुधवार क़ी रात्रि को आयोजित वाहिदी कांफ्रेस मे उलेमाओं तकरीरें कीं, जिनमें मौलाना हनीफुल कादरी, मौलाना इरफानुल, हक कादरी, मौलाना इसरार अहमद कादरी, मौलाना हनीफ कानपुरी, आदि ऩे वलियों बुजुर्गो कीं अहमियत बयान करते हुए, खानकाहो से मोहब्बत को ज़रूरी बताया और अल्लाह के रसूल के बताए तरीकों औऱ कुरान हदीस क़ी शिक्षाओं पर अमल करने के साथ ख़ुदा को राज़ी करने के लिए सभी तरीकों को अपनाने क़ी ताकीद क़ी । उलेमाओं ऩे ख़ुदा के नज़दीक वालियों बुजुर्गों का मर्तबा अहम बताया ।गुरुवार दोपहर बाद कुलशरीफ का आयोजन हुआ जिसमें सज्जादा नशीन खानकाहे तय्यबी वाहिदी हजरत सोहैल मियां ऩे मुल्क क़ी खुशहाली समेत दुआ क़ी गई । इस दौरानसैयद सईद अहमद,सैयद रिजवान अहमद काजी शरिया हजरत ओवैस मुस्तफा वास्ती बादशाह हुसैन वास्ती फैजान हुसैन वास्ती क़ी जेरे सरपरस्ती मे उर्स संपन्न हुआ।