माधौगंज/हरदोई।श्री नरपति सिंह इंटर कालेज के प्रधानाचार्य पर वित्तीय अनियमितता, अनुशासन हीनता सहित कई आरोपों की पुष्टि होने पर प्रबन्ध संचालक ने तदर्थ प्रधानाचार्य के पद से हटाकर मूल प्रवक्ता पद प्रत्यावर्तित कर दिया गया।
कस्बे के श्री नरपति सिंह इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य विजय कुमार पर वित्तीय अनियमितता व अधिकारियों के साथ अनुशासन हीनता को दृष्टिगत रखते हुए प्रबन्ध संचालक रामप्रकाश भारतीय ने डिमोशन कर दिया। प्रबन्ध संचालक ने माध्यमिक शिक्षा सचिव लखनऊ सहित जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र भेजकर बताया कि वित्तीय अनियमितता, अनुशासनहीनता, कार्यों के प्रति उदासीनता को लेकर कई शिकायती मिली जिसमें अध्ययनरत छात्र-छात्राओं व अभिभावकों ने जिसमें कर्तव्यों का पालन न करने के साथ-साथ अध्यापकों का शोषण, विद्यालय को सुचारू रूप से संचालित न करने, पाठन-पाठन में रूचि न लेने की जांच में तथ्य सही पाए गए। बावजूद 26 अगस्त 2021 को भेजी नोटिश में स्पष्टीकरण प्रेषित करने का अंतिम अवसर दिया गया। प्रधानाचार्य की ओर से कोई भी संतोषजनक स्पष्टीकरण न देने पर उन्हें पद से हटाकर विद्यालय के गणित विषय प्रवक्ता विमलेश मिश्रा को प्रधानाचार्य का दायित्व सौप दिया गया है।