श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल मंगली पुरवा में लगाया गया टीकाकरण शिविर

हरदोई 12 नवम्बर। स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से मंगली पुरवा स्थित श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के आयोजित कैंप का उद्घाटन नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सुखसागर मिश्र मधुर व महिला विंग भाजपा की जिला अध्यक्ष अलका गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का शुभारंभ करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष मधुर मिश्र ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ही देन है।आज देश व प्रदेश कोरोना जैसी महामारी को हराने के प्रयासों में विश्व में सबसे आगे है। उन्होंने ऐसे लोगों से टीका लगवाने की अपील की है जिन्होंने अभी तक किसी कारणवश टीकाकरण नहीं करवाया है। उन्होंने समय-समय पर विद्यालय में होने वाली सामाजिक, सांस्कृतिक व शैक्षिक गतिविधियों के लिए विद्यालय की सराहना की। भाजपा महिला विंग अध्यक्ष अलका गुप्ता ने कहा कि स्वयं तथा अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए कॉविड वैक्सीन का टीका अवश्य लगवाएं तथा आसपास के लोगों को भी प्रेरित करें विद्यालय प्रबंधक अखिलेश सिंह ने स्वास्थ्य विभाग सहित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण की टीम में बीएसडब्ल्यू चंदा व नीलम आशाबहु रानी व सीमा,सहायिका गीता देवी, सुमनलता प्रमुख रूप से नहीं प्रधानाचार्य लक्ष्मी देवी व भूमिका सिंह ,बीना गुप्ता,रचना प्रजापति,कविता गुप्ता,अर्पिता सिंह मनसा बाजपेई ,सोनी तिवारी,नैंसी,नीलम,सोनम ने टीकाकरण में सहयोग किया। इस मौके पर मुकुल सिंह आशा,सत्येंद्र कुमार,कमलेश गुप्ता , उमाकांत गुप्ता,रजनीश सिंह,नवल किशोर,अमित श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन

छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *