उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने  धान खरीद केंद्र व गौशाला का किया निरीक्षण 

निरीक्षण में पाई गई कमियां अगर नहीं हुई दूर, तो होगी कार्यवाही
हरपालपुर/हरदोई।उप जिलाधिकारी सवायजपुर स्वाती शुक्ला ने बुधवार की दोपहर मिरगावां गौशाला व विपणन विभाग के खरीद केंद्र का निरीक्षण किया।
उन्होंने गौशाला में कमियां जल्द दुरुस्त करने के निर्देश के साथ धान खरीद में बिचौलियों व कमीशनखोरी की शिकायत पर कहा कि अगर किसानों का धान न खरीदा जाए तो वह सीधे उनको फोन करें।
एसडीएम सवायजपुर स्वाती शुक्ला ने बुधवार को मिरगावां की गौशाला का निरीक्षण किया। यहां गौवंशो की बेहतर देखभाल करने व हरा चारा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। एक बीमार गोवंश के इलाज की समुचित व्यवस्था करने के साथ धान खरीद केंद्र पर बिचौलियों व कमीशन खोरी की शिकायत मिलने पर प्रभारी से गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने किसानों का धान न खरीदने पर सीधे उनके सीयूजी नंबर पर किसान फोन अपनी समस्या को बता सकते हैं और उनका जल्द निराकरण किया।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन

छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *