सर्वसमाज द्वारा मनाया गया भगवान श्री चित्रगुप्त मन्दिर निर्माण एवं मूर्तिप्राण प्रतिष्ठा का पाँचवा वार्षिकोत्सव

हरदोई।गौरव जन कल्याण संस्थान के तत्वावधान में सर्वसमाज के आराध्य, न्यायाधीशों के न्यायाधीश,सम्पूर्ण मानव जाति के भविष्य निर्धारक एवं कर्मो का लेखा जोखा रखने वाले,  भगवान श्री चित्रगुप्त के मन्दिर निर्माण एवं मूर्तिप्राण प्रतिष्ठा का पाँचवा वार्षिकोत्सव सम्पन्न हुआ।
दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ 16 नवम्बर 2021 को बाबा रामदास आश्रम रामनगर नीर रोड में बने श्री चित्रगुप्त मन्दिर में रामचरित मानस अखण्ड पाठ से किया गया। संस्थान के राष्ट्रीय सचिव गौरव श्रीवास्तव ने सपत्नी अखण्ड पाठ की पूजा अर्चना की | 17 नवंबर 2021 को श्री राम चरित मानस अखण्ड पूर्णाहुति, हवन, प्रसाद वितरण, भगवान श्री चित्रगुप्त जी की पूजा, अर्चना आरती स्तुति और भण्डारे के साथ सम्पन्न हो गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंजलता श्रीवास्तव,त्रिलोकि सिंह, आदित्य नारायण त्रिवेदी, नैमिष सिंह,देवेंद्र सिंह, सुधीर तिवारी,दीपक दीक्षित,अवधेश कटियार , अमित वर्मा,अंकुर श्रीवास्तव,निधि श्रीवास्तव,ललित श्रीवास्तव,पंडित हरिओम,धीरज खरे, संदेश श्रीवास्तव,अशोक श्रीवास्तव,दिनेश अस्थाना, रामप्रताप श्रीवास्तव,सर्वेन्द्र  श्रीवास्तव,विनोद श्रीवास्तव,रजत श्रीवास्तव,यशवीर श्रीवास्तव,संतोष श्रीवास्तव,दीपिका श्रीवास्तव,कंचन श्रीवास्तव,माधुरी श्रीवास्तव,पुष्पलता श्रीवास्तव,
गीतांजलि श्रीवास्तव,सरोज पाण्डेय,नैमिष श्रीवास्तव, हर्षित श्रीवास्तव,शिवम् श्रीवास्तव,स्वस्तिक श्रीवास्तव,अजय श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

सिपाही व एक तथाकथित युवक पर पैसे लेकर मुकदमा न लिखाने का आरोप , पीड़ित ने डीएम से लगाई न्याय की गुहार

सिपाही व एक तथाकथित युवक पर पैसे लेकर मुकदमा न लिखाने का आरोप , पीड़ित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *