हरपालपुर,हरदोई।स्थानीय कस्बे के सदर बाजार में शनिवार को दोपहर स्टार्ट करते समय लगी आग से बाइक जल गई। बाइक में लगी आग से अफरा तफरी मच गई।अरवल थाना क्षेत्र के मस्तापुर गांव निवासी रामजी शनिवार को किसी काम से हरपालपुर बाजार आया था। कस्बे के सदर बाजार मैं रहने वाले अपने चाचा अमर सिंह के मकान के सामने खड़ी बाइक को स्टार्ट करते समय अचानक स्पार्किंग से बाइक में आग लग गई। जिससे धू-धू कर बाइक जल गई। मौके पर अफरा-तफरी के माहौल में भीड़ जुट गई।आसपास के दुकानदारों के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …