कछौना/ हरदोई। बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा कुपोषण को दूर करने के लिए गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं, किशोरी, बालिकाओं, नौनिहालों के पोषण हेतु चावल, गेहूं, देसी घी, दूध वितरण की योजना है। सरकार के लाख प्रयास के बाद सरकारी अमला जमीनी स्तर पर योजनाओं को नहीं क्रियान्वयन करते हैं। जिससे आम जनमानस योजना का लाभ पाने से वंचित हो जाते हैं। जिसके कारण गर्भवती नौनिहालों और महिलाओं मैं कुपोषण तेजी से बढ़ रहा है। गर्भवती महिलाओं में खून की कमी से एनेमिक मरीजों का इजाफा हुआ है। तीन माह से आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोषाहार (राशन) लाभार्थी को नहीं मिला है। विकासखंड कछौना में कुल 168 केंद्र संचालित है। जिनमें से नगर में 24 केंद्र संचालित हैं। दो दर्जन से ज्यादा केंद्रों पर वजन मशीन खराब पड़ी है। यहां तक किशोरियों के लिए सेनेटरी पैड भी नहीं उपलब्ध कराए गए। हाईकोर्ट की सख्ती के बाद विभाग हरकत में आ गया। विकासखंड कछौना के कुछ केंद्रों पर नवंबर माह का राशन व पोषाहार वितरण किया गया। जबकि अधिकतर केंद्रों पर अभी तक राशन पोषाहार, घी, सोयाबीन तेल व दलिया का वितरण नहीं हुआ है। सरकार की उदासीनता के चलते गरीब परिवारों की घोर उपेक्षा की जा रही है। कुपोषण से बचाने की मुहिम कागजों पर ही फील गुड करा रही है।
Check Also
बिलग्राम, शहजाद ए मखदूम ए मिल्लत सय्यद सालार हसन वास्ती सफर ए उमराह के लिए रवाना
बिलग्राम हरदोई , नगर की मशहूर खानकाह सुगरविया बड़ी सरकार के सज्जादा नशीन मखदूम ए …