हरदोई।मुख्य विकास अधिकारी ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन के बाद उच्च प्राथमिक विद्यालय ककरा विकासखंड हरपालपुर का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के समय जिलासमन्वयक प्रशिक्षण एवं जिलासमन्वयक एमडीएम उपस्थित रहे।
विद्यालय में प्रधानाध्यापक लल्लू सिंह, सहायक अध्यापक आरपी सिंह उपस्थित पाए गए। विद्यालय में कुल नामांकित बच्चे 184 के सापेक्ष 68 बच्चे उपस्थित पाए गए।विद्यालय में शिक्षण कार्य अच्छा पाया गया।कक्षा 6 में हिंदी के दोहे बच्चों से पढवाये गए।बच्चों ने दोहे पढ़कर सुनाए व हिंदी की कॉपी को देखकर बच्चों को शाबाशी दी गई।
कक्षा 7 में विज्ञान का कार्य संतोषजनक पाया गया।शौचालय में पानी भरा व गंदगी पाई गई, उसको साफ कराने के निर्देश दिए गए।विद्यालय में मध्यान्ह ऑल भोजन योजना अंतर्गत खाने में दाल रोटी की गुणवत्ता को देखने हेतु चखा गया जो संतोषजनक पाया गया।
आंगनबाड़ी केंद्र में फर्श टूटा हुआ था जिसको सही कराने हेतु निर्देशित किया गया।।