हरदोई।बैंकिंग कानून संशोधन बिल 2021 के ख़िलाफ़ लामबंद बैंककर्मियों ने आज गुरुवार को पूरे दिन ड्यूटी के समय काले बैज लगाकर बैंक ग्राहकों का ध्यानाकर्षण किया। बैंककर्मी इस बिल को संसद के पटल पर न रखने का दबाब सरकार पर बना रहे हैं। 16 व 17 दिसम्बर को दो दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर भी बैंककर्मी जा रहे हैं।
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वाहन पर बैंककर्मी इस बिल के विरोध में आंदोलनरत है। आंदोलन को गरमाने के लिए ही आज गुरुवार को ब्लैक बैज लगाया है। देशभर की सभी बैंक शाखाओं के कर्मचारी अधिकारियों ने इसमें शामिल हुए हैं। नई दिल्ली में अतिरिक्त मुख्य श्रमायुक्त ने बैंक यूनियनों, बैंक प्रबंधन व केंद्र सरकार के प्रतिनिधि के मध्य हड़ताल के नोटिस के संदर्भ में एक सुलह बैठक बुलाई। सुलह बैठक के दौरान यूनियन नेताओं ने पीएसबी के निजीकरण के विरोध के कारणों को समझाया।
सरकार के प्रतिनिधि ने कहा कि बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक 2021 अभी तक संसद के चालू सत्र में पेश नहीं किया गया है। इसपर बैंक यूनियन के प्रतिनिधियों ने कहा कि यदि केंद्र सरकार यह आश्वासन दे सकता है कि मौजूदा सत्र में विधेयक पेश नहीं किया जाएगा, तो बैंक यूनियंस हड़ताल पर पुनर्विचार कर सकती है लेकिन सरकार की ओर से ऐसा आश्वासन नहीं मिला इसलिए यूनियन घोषणा के अनुसार हड़ताल पर जा रही है।