बिलग्राम, मिशन बढ़ाओ,सविधान बचाओ, सेमिनार का हुआ आयोजन
कमरुल खान
बिलग्राम हरदोई 12 दिसम्बर 2021 को राष्ट्रीय सेमिनार अजंता बुद्ध बिहार बिलग्राम में बोधिसत्व बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर मिशन बढ़ाओ सविधान एवं आरक्षण बचाओ विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि कविंद्र सिंह DGM साहब मुख्य वक़्ता श्रद्धये बुद्ध मित्र मुसाफिर राष्ट्रीय महासचिव (ABAJKA)जिसमे गायिका मालती राव अम्बेडकर एवं उनकी टीम द्वारा रंगारंग कार्यक्रम हुआ
मुख्य अतिथि के रूप में कविंद्र सिंह ने कहा कि कांशी राम साहब ने महामानव बोधिसत्व बाबा साहब डॉ. आंबेडकर ऐसे महान युगपुरुष के विचारों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम किया।और बिर्टिश सरकार के समय जब भारत में सत्ता हस्तांतरण की बात शुरू हुई तो बाबा साहेब अस्पर्शयो के लिए प्रतिनिधित्व का मुद्दा उठाया मुख्य वक़्ता श्रद्धये बुद्ध मित्र मुसाफिर ने कहा बोधिसत्व बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने सिद्ध किया कि मुसलमानों सिक्खों एवं ईसाइयों को पृथक प्रतिनिधित्व केवल इसलिए दिया गया है कि वह हिंदुओं से पृथक अस्तित्व रखते हैं उसी प्रकार अस्पर्शयो को भी अलग प्रतिनिधित्व दिया जाए क्योंकि वह भी हिंदुओं से अलग अस्तित्व रखते हैं बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर कहते हैं कि लोग कहते हैं कि साधारण मनुष्य जन्म लेता है और मर जाता है परंतु महापुरुष अपने विचारों के साथ अमर रहते हैं इसका खंडन करते हुए वे कहते हैं कि यदि महापुरुषों के विचारों का सही ढंग से प्रचार प्रसार ना किया गया तो मनुष्य के साथ-साथ उसके विचार भी मर जाते हैं आज यही कारण है कि बोधिसत्व
बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का मिशन बौद्ध शासक राष्ट्र का निर्माण जहां था वहां उससे भी पीछे चला गया है इस मौके पर मुख्य कार्यक्रम संयोजक अनिल कुमार गौतम,कार्यक्रम प्रभारी विमलेश कुमार, वीरेन्द्र कुमार गौतम,ब्रजेश कुमार, श्याम जी बौद्ध, लाल बहादुर, राजकिशोर, सुरेश चन्द्र गौतम,सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।