हरदोई।इंडियन रेडक्रास सोसायटी हरदोई के तत्वावधान में सभापति डॉक्टर रमेश अग्रवाल,उप सभापति अखिलेश सिंह सिकरवार सचिव करुणा शंकर द्विवेदी की अध्यक्षता में प्राइमरी विद्यालय रेलवे गंज प्रथम, तृतीय व बालक जूनियर हाई स्कूल प्रधान अध्यापिका मंजुलता,रेणु व अनुपमा वर्मा की उपस्थित में 312 छात्र, छात्राओं को मास्क, हाई जिन किट बर्तन टी शर्ट, ऊनी कम्बल स्टोव, , चादर, मच्छरदानी और सेनेटाइजर आदि का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त दुली चंद्र चौराहा व जिन्दपीर चौराहा पर भी उपरोक्त सामग्री का वितरण किया गया
सचिव करुणा शंकर द्विवेदी ने बताया कि अब तक कुल 1062 बच्चों को बहुउपयोगी सामान बांटा जा चुका है, उन्होंने यह भी बताया कि शंकरा नेत्र चिकित्सालय द्वारा दिनाँक 12 जनवरी दिन बुधवार को निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमे शल्य क्रिया हेतु चिन्हित व्यक्तियों को शल्य क्रिया हेतु कानपुर बस द्वारा कानपुर ले जाया जाएगा।
सभापति डॉक्टर रमेश अग्रवाल ने कहा कि इस सोसायटी के माध्यम से अब तक कुल 34007व्यक्तियों को कोरोना का टीका लगवाया जा चुका है।
इस अवसर पर आपदा प्रभारी महेश चंद्रा , महेंद्र दीक्षित अब्दुल बारी आदि उपस्थित रहे।