हरदोई। बाबा मंदिर प्रांगण में श्रम विभाग द्वारा श्रम कार्ड पंजीकरण का निःशुल्क शिविर
भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रीतेश दीक्षित द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें बाबा मंदिर, कृष्ण नगरिया, चौहान चौक, व आसपास के मोहल्लों के तमाम पात्र व्यक्तियों ने अपना पंजीकरण कराया।
शिविर को संबोधित करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रीतेश दीक्षित ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार की प्रत्येक योजना का केंद्र बिंदु अंतिम पंक्ति में खड़ा व्यक्ति ही रहा ।
ई श्रम कार्ड तमाम असंगठित क्षेत्रों में काम करने वालों के लिए सरकार की बहुत ही अच्छी योजना है ।
इस कार्ड के बनने से लाभार्थी का 2 लाख रुपये का मुफ्त बीमा, श्रम विभाग की सभी योजनाओं का लाभ जैसे बच्चों को छात्रवृत्ति, मुफ्त सायकल, मुफ्त सिलाई मशीन,अपने काम के लिए मुफ्त उपकरण आदि मिलने लगेगी ।
शिविर में आए लेबर इंस्पेक्टर आदित्य प्रकाश यादव ने बताया कि विभिन्न प्रकार के मजदूरों / कामगारों का जैसे घर का नौकर – नौकरानी (काम वाली बाई), खाना बनाने वाली बाई (कुक), सफाई कर्मचारी, गार्ड, रेजा, कुली, रिक्शा चालक, ठेला में किसी भी प्रकार का सामान बेचने वाला (वेंडर), चाट ठेला वाला, भेल वाला, चाय वाला, होटल के नौकर/वेटर, रिसेप्शनिस्ट, पूछताछ वाले क्लर्क, ऑपरेटर, हर दुकान का नौकर / सेल्समैन / हेल्पर, ऑटो चालक, ड्राइवर, पंचर बनाने वाला, ब्यूटी पार्लर की वर्कर, नाई, मोची, दर्ज़ी ,बढ़ई , प्लम्बर, बिजली वाला , पोताई वाला (पेंटर), टाइल्स वाला, वेल्डिंग वाला, खेती वाले मज़दूर, नरेगा मज़दूर, ईंट भट्ठा के मज़दूर, पत्थर तोड़ने वाले, खदान मज़दूर, फाल्स सीलिंग वाला, मूर्ती बनाने वाले, मछुवारा, चरवाहा, डेयरी वाले, सभी पशुपालक आदि का निशुल्क पंजीकरण इस कैम्प में किया जा रहा है।
शिविर में सैंकड़ो की संख्या में महिला/पुरुष पात्रों का पंजीकरण किया गया ।
इस अवसर पर सी. एस .सी. ई गवर्नेंस इंडिया लिमिटेड,शरद मिश्रा,राम जी,अमित अवस्थी,सभासद अमित त्रिवेदी रानू ,नगर महामंत्री भाजपा आशीष शुक्ल ,आदि लोग मौजूद रहे।