कछौना/हरदोई। विकास खंड कछौना क्षेत्र के अंतर्गत कछौना कस्बे के स्टेशन चौराहा मार्ग पर स्थित एक अंग्रेजी शराब की दुकान से अज्ञात चोरों ने हजारों रुपये की बोतलें गायब कर दीं।
मिली जानकारी के अनुसार अंग्रेजी दुकान पर सेल्समैन सर्वेश बाजपेई व अंकित गुप्ता ने बताया है कि शनिवार रात समय अनुसार 10 बजे दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे। सुबह लगभग 8 बजे जानकारी मिली कि दुकान के पीछे अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर चोरी कर ली। जानकारी मिलने पर पहुँचे सेल्समैन ने दुकान खोल कर देखा तो अंग्रेजी बोतलें जिनकी कीमत लगभग 32 हजार व दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा व हार्ड डिस्क गायब मिले। चोरी की घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस तत्परता दिखाते हुए छानबीन में जुट गई है।