बिलग्राम/हरदोई। भीषण सर्दी से निजात दिलाने हेतु हरदोई की सामाजिक संस्था मानवता फाउंडेशन ने गरीब असहाय लोगों को चिन्हित कर उन्हें कंबल वितरित किए।
रविवार को मानवता फाउंडेशन के द्वारा बिलग्राम नगर के स्थानीय सुल्तान कांप्लेक्स के निकट जरुरतमंदों को कंबल वितरित किए। आप को बता दें कि इस सामाजिक संस्था ने कोरोनाकाल के दौरान भी लोगों की भरपूर मदद कर उन्हें भूखा नहीं सोने दिया था। बताया जाता है कि पूरे कोरोनाकाल में मानवता फाउंडेशन ने कई लाख रुपये की खाद्य सामग्री को बांट कर गरीबों की खूब दुआएं लूटी थीं। संस्था के संस्थापक सदस्य विनय मिश्रा ने कहा कि संस्था समाज की भलाई के लिए काम करती है। जिसका मकसद जरूरतमंदों की सेवा करना है। अभी तक संस्था के द्वारा हरदोई में ही सामाजिक कार्य किए जा रहे थे लेकिन अब हम गांव के गरीबों तक पहुंच कर उनकी सेवा कर रहे हैं बिलग्राम नगर में ये पहला कैंप है जिसमें संस्था के सदस्यों ने जरूरतमंद लोगों कि तलाश कर उन्हें कंबल वितरित किए है, जिन लोगों को आज कंबल मिले हैं वो वाकई इसके हकदार हैं। इस मौके विनय मिश्रा,शीलू शुक्ला, रामकिंकर वाजपेई, नागेंद्र सिंह, मनोज सिंह,पवन गुप्ता, रजत गुप्ता, राजबहादुर सिंह, शिव यादव व पवन कुमार आदि मौजूद रहे।