भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई की जयंती भाजपाइयों ने मनाई
जिला अध्यक्ष ने अर्पित किए श्रद्धासुमन
हरदोई।भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेई के जन्म जयंती पर भाजपा जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्र ने जिला कार्यालय पर पुष्प अर्पित करे।
जिला अध्यक्ष ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भारत के 3 बार प्रधानमंत्री रहे। उनकी पूरी राजनीति साफ-सुथरी रही और हर पार्टी के नेताओं से उनके गहरे संबंध रहे। उनके विकास के कार्यों ने देश के नागरिकों के जीवन पर काफी पॉजिटिव प्रभाव डाला है. उन्होने देश के विकास और मजबूती के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया।
जिला प्रभारी प्रकाश पाल ने अटल जन्मोत्सव पर फल वितरित किए एव आगामी २८ दिसंबर को ग्रह मंत्री की जनविश्वास रैली के लिए जिले के प्रबुद्ध नागरिकों को पीले चावल देकर रैली में आने का निमंत्रण दिया।
जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्र, प्रदेश महामंत्री अवध क्षेत्र अमरपाल मौर्य और जिला प्रभारी प्रकाश पाल ने जिला पदाधिकारियों और यात्रा प्रमुखों के साथ आगामी जनविश्वास यात्रा और ग्रह मंत्री की जनविश्वास रैली की तैयारी पर बैठक ली। प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य ने कहा कि गृह मंत्री की जिले में होने वाली रैली में जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। प्रदेश महामंत्री ने यात्रा और रैली से जुड़े सभी प्रमुखों और पदाधिकारियों से तैयारियों को लेकर चर्चा की। जिला प्रभारी प्रकाश पाल ने बताया कि भाजपा के सभी कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र में जाकर घर घर लोगो को रैली में आने का निमंत्रण दे।
बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष राम बहादुर सिंह, अवध क्षेत्र मंत्री महिला मोर्चा स्वर्णिमा सिंह, जिला उपाध्यक्ष कर्मवीर सिंह, राजेश अग्निहोत्री, प्रीतेश दीक्षित, संजय सिंह, संदीप सिंह, जिला महामंत्री अजीत सिंह बब्बन,अनुराग मिश्र, इंजीनियर ओम वर्मा, सत्येंद्र राजपूत, जिला मंत्री अविनाश पांडे, अजय शुक्ला, जिला मीडिया प्रभारी गंगेश पाठक, युवा अध्यक्ष आकाश सिंह उपस्थित रहे