बिलग्राम/हरदोई।नगर के जरौली शेर पुर मार्ग पर एक सैलून की दुकान मे शनिवार रात को आग लग गई दुकान स्वामी नें अज्ञात के विरुद्ध आग लगाने क़ी तहरीर दी है विधायक नें भी घटना स्थल पर पहुंचकर संवेदना जताई ।
बिलग्राम से जरौली शेरपुर जाने वाले मार्ग पर धर्मवीरनिवासी जरौली शेरपुर क़ी हेयर कटिंग सैलून क़ी गुमटी में आग लगी। दुकान स्वामी ने बताया कि रविवार क़ो 8बजे सुबह घर जरौली शेरपुर से दुकान पर पहुंचा तो देखा कि दुकान समेत सारा सामान जलते हुए पाया जिसमें इन्वर्टर बैट्री अन्य सामान सहित करीब 80 हज़ार का सामान जला है । पुलिस को तहरीर में दुकान मालिक ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी दुकान मे आग लगाईं है।विधायक आशीष सिहं आशू ने दुकान पर जाकर संवेदना जताई औऱ कोतवाल राजवीर सिंह ने तहरीर के आधार पर मुआयना किया है।