पाली/हरदोई। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को डीएम,एस पी ने संयुक्त रुप से सवायजपुर विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत पाली कस्बे के दो मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर अपने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
गुरुवार को जिलाधिकारी अविनाश कुमार व पुलिस कप्तान राजेश द्विवेदी दोपहर बाद पाली कस्बे पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले राजकीय इंटर कॉलेज के मतदान केंद्र पर लगने वाले 8 बूथों का सघनता से निरीक्षण करने के बाद बाजार मोहल्ला में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के मतदान केंद्र पर 6 बूथों की स्थिति को परखने के बाद मतदाताओं को बूथ तक आने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। मतदान केंद्र पर लगने भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था आदि को लेकर अधीनस्थ अधिकारियों के साथ विचार विमर्श कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस मौके पर प्रमुख रूप से क्षेत्राधिकारी शाहाबाद बृजेश यादव, पाली थाना अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह के साथ पुलिस कर्मियों के अलावा नगर पंचायत के कर्मचारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।