हरपालपुर कोतवाली व पशु चिकित्सालय में एक सैकड़ा गोवंश किये बंद
डीएम के निर्देश पर बीडीओ ने पकड़वा कर गौशाला भेजा
हरपालपुर/हरदोई।छुट्टा गोवंशो के खेतों में खड़ी फसल को बर्बाद करने से गुस्साए हरपालपुर कस्बे के किसानों ने शुक्रवार को सुबह एक सैकड़ा गौवंशो को घेर कर कोतवाली परिसर व पशु चिकित्सालय परिसर में भरकर गेट बंद कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसानों को खदेड़ कर गोवंशो को बाहर निकलवा दिया। मामले की सूचना मिलते ही खंड विकास अधिकारी/पशु चिकित्साधिकारी हरपालपुर ने डीएम अविनाश कुमार को सूचना दी। डीएम के निर्देश पर मौके पर पहुंचे बीडीओं डॉक्टर संतोष वर्मा व प्रभारी निरीक्षक उमाकांत दीपक ने किसानों से वार्ता कर ग्राम प्रधान सज्जाद मंसूरी के साथ सभी गोवंशो को पकड़वा कर गौशाला में भेजने की व्यवस्था कराई।जिसके बाद किसान शांत हुए।
सुबह से लेकर देर शाम तक कोतवाली व चिकित्सालय मे बड़ी संख्या में किसान डेरा डाले रहे।गौवंशो को पकड़वा कर व सांडो का बधियाकरण कर गौशाला में भेजने की कार्यवाही चल रही है।
—————————— —
सांड के हमले में हेड कांस्टेबल घायल
कोतवाली में खदेड़ कर किए सांड ने डायल 112 पीआरबी 2754 पर तैनात हेड कांस्टेबल पारसनाथ मिश्रा 55 पर हमला कर दिया। उन्हें दाहिने कमर में सांड के सींग मारने से गहरा घाव हो गया है। गंभीर रूप से घायल हेड कांस्टेबल को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।प्रभारी निरीक्षक उमाकांत दीपक ने अस्पताल पहुंचकर घायल का हालचाल लिया।