हरपालपुर/हरदोई।उप जिलाधिकारी सवायजपुर स्वाति शुक्ला ने ककरा गांव पहुंचकर अमृत योजना के तहत 365.68 लाख रुपए से बनी पानी की टंकी का भौतिक सत्यापन किया।
एसडीएम ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सर्वानंद तिवारी, एसडीओ विद्युत दयानंद शर्मा,बीडीओ डा संतोष वर्मा के साथ पानी की टंकी के कार्यों का निरीक्षण किया। एसडीएम ने परिसर में पौधरोपण भी किया। जेई जल निगम नवनीत कुमार ने बताया कि ककरा पानी टंकी से ककरा ग्राम पंचायत के नाँदखेड़ा,
गुरैया नुर्रापुरवा,
चमारीपुरवा, जोति पुरवा के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि अब तक 857 कनेक्शन किए जा चुके हैं।